में 6 स्थानों को सील">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%B2">सील
कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. इस क्षेत्र में 14 दिनों तक किसी भी तरह के आयोजन या आवागमन पर पूर्णतः रोक लगा दिया गया है. यह रोक भदानी रोड, विशुनपुर रोड और बिजली विभाग कार्यालय के पास के स्थान पर लगायी गयी है. यहां लोगों का आवागमन बहुत अधिक होता है. बता दें कि जिले भर में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ था. इसमें कोडरमा सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा व मरकच्चो में ट्रूनेट जांच में कुल 21 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जांच में कोडरमा सदर से 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा से 6 व मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 4 मरीज मिले थे. बुधवार को भी 16 मरीज मिले हैं. इसे लेकर प्रशासन सक्रिय है. देखें वीडियो- इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-mla-first-uttered-abuses-and-later-apologized-on-social-media/43945/">बीजेपी
विधायक ने पहले बोले अपशब्द बाद में सोशल मीडिया पर मांगी माफी
21 लोगों की मौत हो चुकी है
अब तक जिले में कुल 3555 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 47 सक्रिय केस हैं. अब तक जिले में 21 लोगों मौत हो चुकी है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अधिकांश को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं कोविड अस्पताल में 6 लोगों को भर्ती किया गया है. इसे भी पढ़ें- NBCC">https://lagatar.in/nbcc-recruitment-for-the-post-of-site-inspector-see-update-here/43944/">NBCCने साइट इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
कोविड गाइडलाइन का पालन करें
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आने वाला समय और भी भयावह हो सकता है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कोविड गाइडलाइन को मानें और सुरक्षित रहें. इसे भी पढ़ें- ईस्टर">https://lagatar.in/preparations-begin-for-easter-cleaning-the-graves-and-painting-the-christians/44035/">ईस्टरकी तैयारी शुरू, कब्रों की सफाई और रंग-रोगन में जुटे मसीही https://lagatar.in/dhanbad-lathi-charge-on-protesters-demanding-employment-and-compensation/43998/
https://lagatar.in/the-couple-reached-the-police-station-after-getting-married-sought-security/43956/
https://lagatar.in/palamu-four-people-including-woman-arrested-for-killing-a-young-man/43948/
Leave a Comment