Search

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 550 अंक टूटा, निफ्टी 14400 के नीचे

LagatarDesk : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर हैं. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 48700 के नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी 14500 के नीचे फिसल गया है. आज सरकारी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, आईटी सहित अन्य सेक्टर में भी दबाव देखा जा रहा है. इसे भी पढ़े :दारोगा">https://lagatar.in/the-culprit-who-shot-daroga-was-arrested-within-10-hours/39370/">दारोगा

को गोली मारने वाले अपराधी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार

कोटक बैंक टॉप गेनर

फिलहाल सेंसेक्स 550 अंकों की गिरावट के साथ 48,670 के स्तर पर  ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 175 अंक टूटकर 14380 के स्तर के करीब ट्रेडिंग कर रहा है. क्रूड में नरमी के कारण ओएनजीसी">https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/hi/about-ongc/ongc-at-a-glance">ओएनजीसी

में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट है. वहीं">https://www.kotak.com/hi/personal-banking/accounts/savings-account/811-Account/features.html">

कोटक बैंक आज का टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल है. इसे भी पढ़े :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-giridih-police-arrives-at-upghat-in-search-of-american-rifle-naxalite-jairam-besra-had-given-information/39355/">बेरमो

: अमेरिकन राइफल की तलाश में ऊपरघाट पहुंची गिरिडीह पुलिस, नक्सली जयराम बेसरा ने दी थी जानकारी

ग्लोबल मार्केट में भी बिकवाली

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. वहीं बॉन्ड यील्ड में तेजी के कारण गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफा वसूली देखने को मिला. इसे भी पढ़े :">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-in-rajya-sabha-be-it-vijay-mallya-or-nirav-modi-and-mehul-choksi-all-are-coming-to-india/39360/">

 निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, विजय माल्या हो या नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, सब आ रहे हैं भारत  

पांच दिनों में निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़

इसके पहले भी बाजार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 5 दिनों से गिरावट देखने को मिली थी. पांच दिनों में सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 201.22 लाख करोड़ रुपये रह गया. गुरुवार को निवेशकों के 2.36 लाख करोड़ डूब गये. वहीं पिछले पांच दिनों में निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ रुपये डूब गये. 17 मार्च को BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 203.71 लाख करोड़ है. जो 10 मार्च को 209.26 लाख करोड़ रुपये था. इसे भी पढ़े :ब्रांडेड">https://lagatar.in/up-to-10-increase-in-the-price-of-branded-clothes/39343/">ब्रांडेड

कपड़ों की कीमतों पर 10 फीसदी तक हुई बढ़ोतरी

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 25 शेयर लाल निशान पर हैं. वहीं केवल 5 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. कोटक बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, ITC और HCL टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ओएनजीसी, एल एंड टी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और टेक महिंद्रा आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :आज">https://lagatar.in/today-there-are-chances-of-change-in-the-weather-clouds-may-prevail-heat-will-prevail-during-the-day/39316/">आज

बदल सकता है मौसम, छा सकते हैं बादल, दिन में रहेगी गर्मी  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp