Search

खाना पकाना आफत! एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, 1000 रुपये पहुंची कीमत

LagatarDesk : देश में महंगाई से लोग पहले से ही परेशान है. महंगाई की मार झेल रही जनता को फिलहाल राहत की उम्मीद कम नजर आ रही है. वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को महंगाई का एक और झटका दिया है. कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर 999.50 रुपये मिल रहा है. मुंबई में सिलेंडर 999.5 रुपये, कोलकाता में 1026, चेन्नई में 1015.5, नोएडा में 997.5 रुपये बिक रहा है.  (रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">रांची

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

22 मार्च को रसोई गैस 50 रुपये हुआ था महंगा

बता दें कि रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण घर में चूल्हा जलाना भी आफत हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले 22 मार्च को घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपये वृद्धि हुई थी. जिसके बाद 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गयी थी.

एक साल में रसोई गैस के दाम 190.5 रुपये बढ़े

पिछले एक साल में रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एक साल पहले 1 मई 2021 को रसोई गैस की कीमत 809 रुपये थी. जो 7 मई को बढ़कर 999.50 रुपये हो गया है. इस तरह देखें तो बीते एक साल में रसोई गैस सिलेंडर 190.5 रुपये महंगा हो गया है. इसे भी पढ़े : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-leader-tejinder-pal-singh-bagga-reached-home-attacket-at-kejriwal-said-we-will-not-be-afraid/">भाजपा

नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा घर पहुंचे, केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, हम डरेंगे नहीं

एक साल में इतने बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम

रसोई गैस सिलेंडर भी साल दर साल महंगा होता जा रहा है. सिलेंडर महंगा होने से लोगों को घर में चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो गया है. पिछले एक साल में सात बार इसकी कीमत बढ़ी है. जिससे यह 190.5 रुपये महंगी हो गयी है. 1 जुलाई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये बढ़े थे. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 18 अगस्त को 25, 1 सितंबर को 25, 1 अक्टूबर को 15 और 23 मार्च को 50 रुपये बढ़े. वहीं 7 मई को भी इसकी कीमत 50 रुपये बढ़ाई गयी है.
तारीख प्राइस कितने बढ़े दाम
1 मई 2021 809
1 जून 2021 809
1 जुलाई 2021 834.5 25.5
1 अगस्त 2021 834.5
18 अगस्त 2021 859.5 25
1 सितंबर 2021 884.5 25
1 अक्टूबर 2021 899.5 15
1 नवंबर 2021 899.5
1 दिसंबर 2021 899.5
1 जनवरी 2022 899.5
1 फरवरी 2022 899.5
1 मार्च 2022 899.5
23 मार्च 2022 949.5 50
1 अप्रैल 2022 949.5
7 मई 2022 999.5 50
इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-a-one-year-low-fell-by-2-695-billion-to-597-73-billion/">एक

साल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 2.695 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर रह गया खजाना

1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर दाम 102.50 रुपये बढ़े

मालूम हो कि मई माह की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गयी है. 1 साल में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में  1213.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इसकी कीमत में 268 रुपये की कटौती भी की गयी थी. जिसकी वजह से बीते एक साल में यह 945.5 रुपये महंगा हुआ है. इसे भी पढ़े : IAS">https://lagatar.in/jharkhand-news-ed-raids-continue-for-second-day-at-ias-pooja-singhals-husbands-pulse-hospital/">IAS

पूजा सिंघल के पति के पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp