Search

जनभावनाओं का सेतु है समन्वय समिति : विनोद कुमार पांडेय

Ranchi :  झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव, प्रवक्ता और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के आरोपों को भ्रामक, तथ्यहीन और राजनीतिक कुंठा से प्रेरित बताया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य समन्वय समिति सरकार और जनता के बीच एक सक्रिय व संवेदनशील पुल की तरह काम कर रही है. समिति के सदस्य लगातार राज्य सरकार को नीतिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर सुझाव दे रहे हैं.


हर संस्था को बदनाम करने में लगी है भाजपा

विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा कि झारखंड की एक निर्वाचित सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है और उसमें क्षेत्रीय दलों की भूमिका निर्णायक है. यही वजह है कि वे हर संस्था को बदनाम करने में लगे हैं.

 

भाजपा को हर बात में नजर आती है मलाई

पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को हर व्यवस्था में मलाई ही नजर आती है, क्योंकि वे सत्ता में सिर्फ मलाई खाने के लिए ही आते थे.  उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा का यह स्वाभाविक चरित्र बन चुका है कि जिस जिस व्यवस्था में उनकी भागीदारी नहीं हो, उसे वे राजनीतिक उपहार योजना कहने लगते हैं. 

 

भाजपा को लोकतांत्रिक भाषा सीखने की सलाह

विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य समन्वय समिति सरकार की नीतियों को जनभावनाओं के अनुरूप ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. अगर भाजपा को कोई आपत्ति है, तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर संवाद करे. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि अगर राज्य में अपनी डूबी हुई सियासत को फिर से खड़ा करना है, तो आलोचना के साथ-साथ कभी सहयोग की भाषा भी सीखिए. जनता अब गुमराह नहीं होती. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp