Search

रांची पुलिस की दबिश से घबराए अपहरणकर्ता, बच्ची को रामगढ़ के कुज्जु में छोड़कर फरार

Ranchi : रांची में बुधवार सुबह एक छात्रा को स्कूल जाते समय सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अगवा कर लिया गया था. लेकिन पुलिस की सक्रियता और ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अपहरणकर्ता छात्रा को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल छात्रा सुरक्षित है.

ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी छात्रा

जानकारी के अनुसार, छात्रा हर दिन की तरह बुधवार सुबह ई-रिक्शा से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी. जैसे ही वह सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी एक कार में सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे जबरन खींचकर अगवा कर लिया.

 

फौरन हरकत में आई पुलिस, शहर भर में नाकेबंदी

घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. 

 

गठित टीम मे पूरे शहर में नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और अपराधियों का पीछा किया. इसी दौरान पुलिस की दबिश से परेशान होकर अपराधी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए.  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp