Search

युवा कांग्रेस को सशक्त करने की जिम्मेवारी रियाज को, दयामनी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Ranchi :  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और विभिन्न वर्गों से सीधे संवाद स्थापित करने की दिशा में दो अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों के तहत एक ओर युवा कांग्रेस के विस्तार को गति दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर नागरिक समाज से संवाद बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं. 

 

युवा कांग्रेस को मिलेगा नया नेतृत्व, रियाज अंसारी बने पर्यवेक्षक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रियाज अंसारी को झारखंड युवा कांग्रेस का राज्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उनका मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में संगठन को मजबूत करना और हाशिए पर रहने वाले युवाओं को नेतृत्व में लाना होगा. पार्टी का मानना है कि इससे युवा वर्ग को राजनीति में भागीदारी का बेहतर अवसर मिलेगा. 

नागरिक समाज संपर्क विभाग का गठन, दयामनी को बड़ी जिम्मेदारी

झारखंड कांग्रेस ने राज्य में पहली बार नागरिक समाज संपर्क विभाग (Creative Congress) का गठन किया है, जो सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन आंदोलनों और एनजीओ से समन्वय स्थापित करेगा. इस महत्वपूर्ण विभाग की प्रदेश पर्यवेक्षक के रूप में दयामनी बारला को नियुक्त किया गया है.  उन्हें राज्य और जिला स्तर पर विभाग के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp