Search

कोरोना : सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था

Ranchi :  राज्य में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रही है. रिकवरी रेट में जहां लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आयी है. आंकड़ों पर गौर करें तो 14 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर थी. इस दिन राज्य भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 33189 थी. इसके बाद से रिकवरी रेट बढ़ता चला गया और पॉजिटिविटी रेट भी कम होने लगा.

राष्ट्रीय रिकवरी रेट से ज्यादा है झारखंड का रिकवरी रेट

वहीं बीते 7 दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज रिकवर हुए हैं. 25 जनवरी को जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 15825 थी, तो वहीं 31 जनवरी को आंकड़ा घटकर 5258 पर पहुंच गया है. 7 दिन में 10567 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं झारखंड का रिकवरी रेट, राष्ट्रीय रिकवरी रेट से बेहतर है. राष्ट्रीय रिकवरी रेट 94.30 प्रतिशत है, तो झारखंड का रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत है.

तीसरी लहर उतनी घातक नहीं, जितनी घातक थी दूसरी लहर

रांची के कोरोना टेस्टिंग के नोडल मेडिकल अफसर और झासा के प्रदेश सचिव डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक आकर चला गया है. वहीं रिम्स कोविड टास्क फोर्स के इंचार्ज डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि तीसरी लहर उतनी घातक नहीं है, जितनी घातक दूसरी लहर थी. अब संक्रमितों की संख्या भी कम हो रही है.

ऐसे घटे कोरोना के मरीज

तारीख                  सक्रिये मरीज 25 जनवरी           15825 26 जनवरी           13908 27 जनवरी           12076 28 जनवरी           10383 29 जनवरी           7743 30 जनवरी           6495 31 जनवरी           5258

जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या

बोकारो- 272, चतरा- 251, देवघर- 242, धनबाद- 115, दुमका- 107, पूर्व सिंहभूम- 1233, गढ़वा-62,  गिरिडीह- 67, गोड्डा-42, गुमला-81, हजारीबाग- 115, जामताड़ा- 36, खूंटी- 26, कोडरमा- 89, लातेहार- 94, लोहरदगा- 58, पाकुड़-159, पलामू-81, रामगढ़-79, रांची-1464, साहिबगंज-39, सरायकेला- 186, सिमडेगा-197, पश्चिमी सिंहभूम-164. इसे भी पढ़ें- सुखदेव">https://lagatar.in/after-the-return-of-sukhdev-and-pradeep-the-equation-of-jharkhand-congress-is-set-to-change-lohardaga-and-ghatshila-will-remain-the-center-point/">सुखदेव

और प्रदीप की वापसी के बाद झारखंड कांग्रेस का समीकरण बदलना तय, लोहरदगा और घाटशिला रहेगा केंद्र बिंदु
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp