सुभाष यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के अटेंडेंस कम होने पर 10 हजार रुपए तक वसूला जा रहा फाइन
कोरोना से जिले में अब तक 1067 लोगों की मौत
इन दो मौतों के साथ ही गुरुवार को मिले संक्रमितों की संख्या 722 पर पहुंचने से एक्टिव केस बढ़कर 2251 हो गया. जिले के अलग-अलग सेंटरों से 9445 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन के 6419, ट्रूनेट के 428 और आरटीपीसीआर के 2588 सैंपल शामिल हैं. जिनमें 10955 सैंपल की जांच की गई. ज्ञात हो कि बीते 3 जनवरी को एग्रिको के एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमएच में मौत हुई थी. 4 जनवरी को दो मरीजों की मौत हुई थी. जिनमें पहली मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड की रहने वाली 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा दूसरे व्यक्ति टेल्को थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग पुरुष थे. कोरोना से जिले में अब तक 1067 लोगों की मौत हो चुकी है.इस महीने टेल्को से सर्वाधिक 305 लोग संक्रमित मिले
शहर में जिन थाना क्षेत्रों में लोग काफी तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं उनमें टेल्को, बिष्टुपुर, मानगो, कदमा, सोनारी, साकची, बारीडीह सरीखे क्षेत्र शामिल हैं. इस वर्ष इन छह दिनों में उक्त सभी क्षेत्रों में डेढ़ सौ से ज्यादा संक्रमित मिले. जिसमें सर्वाधिक टेल्को से 305 लोग शामिल हैं. दूसरे स्थान पर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र है. जहां से 240 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी तरह कदमा थाना क्षेत्र से 207, सोनारी से 137 तथा साकची से 149 लोग हाल के दिनों में संक्रमित मिले हैं. एसीएमओ डॉ. शाहिर पॉल ने बताया कि उक्त सभी क्षेत्र हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं. अगर लोग नहीं संभले तो स्थिति भयावह हो सकती है. इसे भी पढ़ें: एक्शन">https://lagatar.in/administration-in-action-goods-confiscated-in-sakchi-11500-fine-recovered-from-15-shops-in-jugsalai/">एक्शनमें प्रशासन, साकची में जब्त किया सामान, जुगसलाई में 15 दुकानों से 11500 वसूला जुर्माना [wpse_comments_template]

Leave a Comment