Search

दुमका में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 151 पोजिटिव केस

  • कोरोना पोजिटिव में 3 से 18 आयु वर्ग के 35 बच्चे शामिल
Dumka :  जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. तीसरी लहर में जहां पिछले दिनों एक दिन में सबसे अधिक 76 नये मामले सामने आये थे, वहीं सोमवार को जिले में कोरोना के 151 नये केसेज मिले हैं. जिसमें सर्वाधिक 77 दुमका सदर प्रखंड के हैं. जामा में 29, शिकारीपाड़ा में 14, जरमुण्डी में 12, दुमका अस्पताल में 8, सरैयाहाट व मसलिया में तीन-तीन, रानीश्वर, काठीकुण्ड और गोपीकांदर में एक-एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. कोरोना पोजिटिव पाये जानेवालों में एसएसबी के दुमका कैंप के 15 जवान, जामा के कस्तूरबा विद्यालय व दुमका एसडीओ आवास के पांच-पांच कर्मी, डीसी कार्यालय के दो कर्मी, सीएचसी के चार कर्मियों के अलावा पीजेएमसीएच के ओपीडी के चिकित्सक और जरमुण्डी के एक इंसीडेंट कमांडर शामिल हैं.

काफी संख्या में बच्चे भी हो रहे संक्रमित

सोमवार को संक्रमित पाये जानेवालों में 3 वर्ष से 18 वर्ष के 35 बच्चे शामिल हैं, जिनमें 18 वर्ष के नौ, 15, 16 व 17 वर्ष के सात-सात, 14 एवं नौ वर्ष के दो-दो और 3 वर्ष का एक बालक शामिल हैं. वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 400 के पार पहुंच गयी है, जिनमें केवल दुमका सदर के 198 व्यक्ति शामिल हैं. कोरोना की तीन लहरों में अबतक जिले में 5091 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. जिनमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात केवल इतनी है कि तीसरी लहर में दुमका जिले में अबतक एक भी मौत होने की रिपोर्ट नहीं है. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के नये मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे इसके जानलेवा होने का अनुमान विशेषज्ञ लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-only-those-who-take-double-dose-vaccine-are-allowed-to-enter-baba-temple-deputy-commissioner/">देवघर

:  डबल डोज टीका लेने वालों को ही बाबा मंदिर में प्रवेश की अनुमति : उपायुक्त
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp