NewDelhi : देश में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है. हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर जारी आकड़ें डराने लगे हैं. भारत में संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 10,158 नये मरीज मिले हैं. जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है. एक्टिव केस बढ़कर 44,998 पहुंच गया है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. (पढ़ें, शिबू सोरेन लोकपाल मामला: दिल्ली हाईकोर्ट में अब 22 मई को सुनवाई)
Covid-19 | India reports 10,158 new cases in last 24 hours; the active caseload stands at 44,998
(Representative Image) pic.twitter.com/yS0pdGdjbf
— ANI (@ANI) April 13, 2023
भारत में मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर पहुंची
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गयी है. वर्तमान में मृत्यु दर बढ़कर 1.19 प्रतिशत है. वहीं अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगायी जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : पटना: सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा मुख्यमंत्री को नहीं हैं बिहार की चिंता
अगले 10 दिनों में कोरोना और कहर बरपायेगा
इस बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 10 दिनों में कोरोना और कहर बरपायेगा. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे. हालांकि 10 दिनों के बाद कोरोना केस घट सकते हैं. दरअसल कोरोना के नये वेरिएंट XBB.1.16 की वजह से मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में 10 अप्रैल से देश भर के पब्लिक और प्राइवेट अस्पतालों में सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इस दौरान हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्होंने स्थिति का जायजा भी लिया था.
इसे भी पढ़ें : मंत्री के भाई-भतीजे की हत्या के बाद चर्चा में आया था गौतम पासवान
संक्रमण के कुल मामले 25 जनवरी 2022 को चार करोड़ के पार था
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गयी थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गये थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गयी थी. 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गये थे.
इसे भी पढ़ें : सेना जमीन बिक्री मामला : नामकुम CO, CI और जमीन कारोबारी के ठिकानों पर भी ईडी रेड
Leave a Reply