Search

देश में कोरोना का कहर जारी, नये मामले चार लाख के पार, 3,915 लोगों की हो गयी मौत

NewDelhi : देश में कोरोना का कहर जारी है. आज शुक्रवार को भी नये मामलों का आंकड़ा चार लाख को पार कर गया.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 4,14,188 नये संक्रमित मरीज मिले और 3,915 संक्रमितों की मौत हो गयी. यह अब तक का सर्वाधिक है.

देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,14,91,598 हो गया है. साथ ही कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है.

देश भर में 16 जनवरी से  वैक्सीनेशन अभियान जारी है

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में 16 जनवरी से  वैक्सीनेशन अभियान जारी है. अभियान के तहतपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगायी गयी है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 पर पहुंच गया है.   बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट हुए. कल 18,26,490 सैंपल की जांच की गयी.

बता दें कि एक मई को नये कोरोना मामलों का ग्राफ 4 लाख पार कर गया और 4,01,993 नये मामले दर्ज हुए थे.3,523 लोगों की मौत हो गयी. इससे पहले 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा तीन लाख पार हो गया था. मात्र दस दिनों के भीतर एक लाख मामले बढ़ गये.

  राज्यों में 24 घंटों में आये मामले  

महाराष्ट्र- 62,194 नये मामले और 853 मौतें 

कर्नाटक- 49,058 नये मामले और 328 मौतें

केरल- 42,464 नये मामले और 63 मौतें 

तमिलनाडु- 24,898 नये मामले और 195 मौतें 

हरियाणा- 14,840 नये मामले और 177 मौतें 

छत्तीसगढ़-  13,846 नये  मामले और 212 मौतें 

गुजरात- 12,545 नये मामले और 123 मौतें 

पंजाब- 8,874 नये मामले, 154 मौतें 

असम- 4,936 नये मामले और 46 मौतें 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp