Search

Air India की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 182 में 125 यात्री मिले पॉजिटिव

LagatarDesk :   देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट हुआ है. इटली से आयी एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री पॉजिटिव पाये गये हैं.  फ्लाइट में कुल 182 यात्री सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में ही क्वारंटीन किया गया है. एयपोर्ट के डायरेक्टर वी के सेठ ने इसकी जानकारी दी है. https://twitter.com/ANI/status/1479020500282064897

बुधवार को देश में मिले कोरोना के 90938 नये मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 90,928 नये मरीज मिले हैं. बुधवार को कोरोना से 325 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. केरल में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 258 है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना मामलों में 56.5 फीसदी का उछाल आया है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के 66.97 फीसदी केस केवल इन पांच राज्यों से आये हैं. जबकि 29.19 फीसदी केस केवल महाराष्ट्र से हैं. इसे भी पढ़े : सरकार">https://lagatar.in/government-is-either-scared-or-surrounded-by-naxalites-criminals-babulal-marandi/">सरकार

या तो डरी हुई है या फिर नक्सलियों-अपराधियों से घिरी हुई है- बाबूलाल मरांडी

महाराष्ट्र और दिल्ली की स्थिति सबसे खराब

महाराष्ट्र में कोरोना के 26,538, पश्चिम बंगाल 14,022, दिल्ली में 10,665, तमिलनाडु में 4,862  और केरल में 4,801  मामले सामने आये हैं. देशभर में अब तक कोरोना के कुल 3,51,09,286 मामले हो गये हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,85,401 हो गयी है. अबतक 3,43,41,009 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं कोरोना से 4,82,876 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में 1,48,67,80,227 लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है. इसे भी पढ़े : Bulli">https://lagatar.in/bulli-bai-controversy-delhi-police-arrested-the-main-accused-from-assam-four-people-have-been-arrested-so-far/">Bulli

Bai विवाद : दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को असम से किया गिरफ्तार, अबतक चार लोग हो चुके हैं अरेस्ट

देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 2,630 मरीज

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 2,630 हो गयी है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले सामने आये हैं. अब तक 995 ओमिक्रॉन मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसे भी पढ़े :  भारत">https://lagatar.in/the-havoc-of-the-third-wave-of-corona-in-india-a-large-number-of-doctors-are-also-getting-infected/">भारत

में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, बड़ी संख्या में डाक्टर भी हो रहे संक्रमित [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp