Patna : बिहार में कोरोना तेजी फैल रहा है. विधानसभा के काफी लोग कोरोना प़ॉजिटिव पाये गये हैं. इधर दो तीन दिन में यहां करीब ढाई दर्जन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 8 से 16 जनवरी तक सभा सचिवालय को बंद रखने का आदेश दिया है. संक्रमितों में सभाध्यक्ष सेले के भी कई कर्मी, हाउस गार्ड व सफाई कर्मी शामिल हैं. अच्छी बात यह है कि खुद सभाध्यक्ष की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. श्री सिन्हा ने बताया कि कर्मियों में तेजी से फैल रहे संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान कमेटियों की बैठकें भी स्थगित कर दी गयी है.अब समितियों की बैठकें 17 जनवरी से आरंभ होंगी. कहा गया कि बंदी के दौरान सभा सचिवालय को सेनेटाइज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हरिहरगंज: विद्यालय में विशेष कैंप का आयोजन, विद्यार्थियों को लगा टीका
आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य
विधानसभा के सभी कर्मचारी और अधिकारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे और अपने अपने मोबाइल ऑन रखेंगे. सभा अध्यक्ष ने कहा कि सभा सचिवालय के सभी कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. सुरक्षाकर्मी रोजाना कार्यालय आयेंगे. श्री सिन्हा ने पूर्व में सभा सचिवालय में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम को फिर से चालू करने का भी आदेश दिया है. वहीं, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कई कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण में एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने पर जब जांच की गयी तो आधा दर्जन से अधिक कर्मी कोरोना की चपेट में पाए गए. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा ने कहा कि जो लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, उन्हें अवकाश दे दिया गया है.
[wpse_comments_template]