Search

कोरोना बेअसर : सोपोडेरा गांव में कोरोना की तीसरी लहर का असर नहीं, सर्दी, खांसी, बुखार के अधिक मरीज

Prasennjit Singh Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के मध्य सरजामदा पंचायत के सोपोडेरा गांव में कोरोना की तीसरी लहर का असर नहीं है. गांव कुल आबादी 30 से 35 हजार के करीब है. इसमें गांव के बड़े-बूढ़े और बच्चे बुखार-खांसी से पीड़ित हैं. कुल मिलाकर गांव में 15 लोग बुखार और खांसी से पीड़ित हैं. [caption id="attachment_217453" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ANUSHKA-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> आठ वर्षीय अनुष्का.[/caption] इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/fear-corona-six-houses-have-been-made-quarantine-house-in-jamkundia-village-of-saranda/">कोरोना

का भय : सारंडा के जामकुंडिया गांव में छह घरों को बनाया गया है क्वारेंटाइन हाउस
बुखार और खांसी से अनुष्का हांसदा (8 वर्ष), कर्म टुडू (19 वर्ष), सोमा घोष (21 वर्ष), नजीर अहमद (71 वर्ष), अशोक कर्मकार (62 वर्ष) पीड़ित हैं. गांव के लखी कर्मकार ने बताया कि सर्दी खांसी के अधिक मरीज हैं. अब तक कोरोना मरीज नहीं मिले हैं. यहां लोग खुद सावधानी बरत रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp