Search

नालंदा के अस्पताल से भागी कोरोना संक्रमित महिला कैदी, मच गई अफरा-तफरी

Lagatar Desk : कोरोना की दूसरी लहर में बिहार के नालंदा से एक और सनसनी मचाने वाली खबर सामने आई है. हुआ यूं कि नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के वियवानी स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक महिला कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गई. महिला कैदी कोरोना से संक्रमित थी. उसे अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. यहीं से पॉजिटिव महिला कैदी भाग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

महिला के साथ की मारपीट में आरोप में पकड़ी गई थी

नगरनौसा थाना पुलिस महिला सुशीला देवी को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार करके थाने लाई थी. इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जब महिला की कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव मिली. महिला को इलाज के लिए बीड़ी श्रमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से भाग गई. कोरोना पॉजिटिव महिला के भागने से पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. कुछ जवान सड़कों पर तो कुछ आइसोलेशन सेंटर की खाक छानते रहे लेकिन अबतक महिला कैदी किसी के हाथ नहीं आई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp