Palamu : आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने आज अपना रूटीन चेकअप कराया. कमिश्नर ने ब्लड शुगर, बीपी, एक्स-रे और ईसीजी के साथ कोरोना जांच भी करायी. हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. साथ ही आयुक्त आवास के 18 कर्मियों की भी कोरोना जांच करायी गयी. जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इसे भी पढ़े : पूर्व मंत्री सरयू राय और सीएम के बेटे कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल व अन्य संस्थानों में स्वच्छता व एहतियात जरूरी
कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में स्वच्छता व एहतियात जरूरी है. चौधरी ने कहा कि खुद की और सामूहिक स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए. चौधरी ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है. साफ-सफाई रखने से संक्रमण का खतरा कम होता है.
कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आयुक्त ने पलामू प्रमंडल में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर और उसके आसपास के स्थानों को कंटेंमेंट जोन बनाने का आदेश दिया. कंटेंमेंट जोन के व्यक्तियों का कोरोना जांच कराने और वैक्सीनेशन को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.
अनावश्यक घर से ना निकलें बाहर : आयुक्त
जटाशंकर ने आमजनों से भी कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने कहा है कि अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलें. यदि कोई जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. बाहर निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें.