धनबाद में किराये पर ली गयी 69 शराब की खुदरा दुकानें अब भी सरकार के कब्जे में
Ranchi : राज्य में उत्पाद नीति 2025 के तहत एक सितंबर से सरकार ने खुद खुदरा शराब बेचना बंद कर दिया है. लेकिन धनबाद में पुरानी उत्पाद नीति के तहत सरकार द्वारा किराये पर ली गयी शराब दुकानों में से 69 पर अब भी सरकार का कब्जा है. इन दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसियों से वापस ली गयी शराब की पेटियां पड़ी हुई हैं. इससे सरकार पर किराया का बोझ बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ बकाया का हिसाब किताब पूरा नहीं होने की वजह से शराब उत्पादकों को अगस्त 2025 का भुगतान नहीं हो रहा है.

















































