Search

ट्विटर वार से कोरोना पर नहीं मिलेगी जीत, अब तीसरी-चौथी लहर की तैयारी करे सरकार : सुदेश

Ranchi : आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कोरोना की लड़ाई आंकड़ों की बाजीगरी और ट्विटर पर राजनीतिक बयानों से नहीं जीता जा सकता. इसके लिए एक ठोस विज्ञान सम्मत सोच (साइंटिफिक टेंपर) की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स के गठन से स्पष्ट हो चुका कि महज ब्यूरोक्रेसी के भरोसे इस सूनामी को पार पाना संभव नहीं है.

एक साल से कोई तैयारी नहीं कर पाई हेमंत सरकार, दूसरी लहर ने इसे साबित कर दिया

कोरोना की दूसरी लहर ये साबित कर दिया है कि सरकार पिछले एक साल में किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं कर पाई. न इंफ्रास्ट्रक्चर और न ही मैनपावर में किसी प्रकार की वृद्धि की गई. टेस्टिंग, अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाई, इलाज से श्मशान तक लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. टीकाकरण (वैक्सीन) की गति भी पूरी तरह अव्यवस्थित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक एंपावर्ड कमिटी गठन किया जाए, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स को शामिल किया जाए. सरकार को सिर्फ वर्तमान लहर से नहीं बल्कि आनेवाली तीसरी और चौथी लहर की भी तैयारी रखनी चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp