Search

आफत में कोरोना मरीजों की जान, हजारीबाग सदर अस्पताल के 15 वेंटिलेटर बंद

Hazaribagh: सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में 15 वेंटिलेटर पांच दिनों से खराब पड़े हैं. इससे इलाजरत कोरोना पीड़ितों की स्थिति बिगड़ रही है. यहां भर्ती मरीजों का दम फूल रहा है. किसी तरह बाहर से सिलेंडर की व्यवस्था कर कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

सदर अस्पताल में जायजा लेने पहुंची भाजपा नेत्री मोनालिसा जब सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में इलाजरत कोरोना पीड़ितों से मिलकर सच्चाई से अवगत हुईं तो सारे मामले का खुलासा हुआ.

भर्ती मरीजों ने कहा कि पांच दिनों से वेंटिलेटर मशीन खराब पड़ी हुई है. यहां कोई देखने वाला नहीं है. भाजपा नेत्री ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से इसकी वजह जाननी चाही तो वहां उपस्थित कर्मी ने कहा कि दो दिनों के अंदर वेंटिलेटर को दुरुस्त कर लिया जायेगा. अभी टेक्नीशियन दूसरे वार्ड में वेंटिलेटर दुरुस्त कर रहे हैं.

सदर अस्पताल की ऐसी दुर्दशा से कोरोना पीड़ितों में भय का माहौल है. डर है कि कहीं वेंटिलेटर बंद रहने की वजह से उनकी जान न चली जाये. सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में कार्यरत डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही पर अंकुश लगाए जाने की मांग उठ रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp