New Delhi : देश में रोज बड़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए नये दिशानिर्देश जारी किये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ये गाइडलाइन उन मरीजों के लिए हैं, जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे मरीजों को हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क का उपयोग करना चाहिए.
8 घंटे में मास्क बदलें, देखभाल करनेवाले N95 मास्क लगायें
घर पर रह रहे मरीजों के लिए जारी नये दिशानिर्देशों में कहा गया है कि उन्हें 8 घंटे के के बाद अपना मास्क बदल देना चाहिए. मास्क के गीला या खराब होने पर उन्हें 8 घंटे से पहले भी बदलने को कहा गया है. गाइडलाइन में कहा गया है कि देखभाल करने वाला व्यक्ति कोरोना मरीज के कमरे में जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसे और रोगी दोनों को एन 95 मास्क लगाना चाहिए. दिशानिर्देश में कहा गया है कि 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ मास्क को कीटाणुरहित करने के बाद ही कचरे में डालना चाहिए. मरीजों को पर्याप्त हाइड्रेशन बनाये रखने के लिए आराम करने और बहुत सारा तरल पदार्थ पीने की सलाह भी दी गयी है.
संक्रमण के रिकॉर्ड मामलों के बाद जारी हुई गाइडलाइन
कोरोना मरीजों के लिए केंद्र सरकार की नयी गाइडलाइन ऐसे समय में जारी हुई है, जब बृहस्पतिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज हुए हैं. देश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,83,76,524 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इलाजरत मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गयी है.