खान ने फातिमा सना शेख से की तीसरी शादी! तस्वीर वायरल
क्रिसमस और नववर्ष में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत
कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ प्रभात ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. जश्न कोरोना को दावत देने का काम करेगा और यह खतरनाक साबित होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाने के लिए यूनिवर्सल प्रिकॉशन का पालन करने की जरूरत है. लोग मास्क लगाये, हैंड सैनिटाइज करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसे भी पढ़ें -पटमदा">https://lagatar.in/patmada-youth-of-bhula-panchayat-met-dc-and-complained-of-embezzlement-of-lakhs-in-mnrega/">पटमदा: भुला पंचायत के युवाओं ने डीसी से मिलकर मनरेगा में लाखों के गबन की शिकायत की
भारत में भी बूस्टर डोज की आवश्यकता
डॉ प्रभात ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज को कारगर बताते हुए कहा कि यूरोपीय और पश्चिमी देशों में बूस्टर डोज लगाया गया है. उन्होंने कहा कि भारत में भी बूस्टर डोज की आवश्यकता है. बूस्टर डोज के लिए सरकार को विचार करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की वैक्सीन जिन्होंने नहीं ली है वे जल्द से जल्द वैक्सीन लें. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/the-african-countries-that-have-admired-the-rice-of-hazaribagh-will-be-sent-paddy-worth-15-crores/">हजारीबागके उसना चावल के मुरीद हुए अफ्रीकी देश,15 करोड़ के भेजे जायेंगे धान
पिछले 8 दिन में ऐसे बढ़े कोरोना के मरीज
16 दिसंबर- 132 सक्रिय मरीज 17 दिसंबर- 136 सक्रिय मरीज 18 दिसंबर- 139 सक्रिय मरीज 19 दिसंबर- 144 सक्रिय मरीज 20 दिसंबर- 159 सक्रिय मरीज 21 दिसंबर- 170 सक्रिय मरीज 22 दिसंबर- 201 सक्रिय मरीज 23 दिसंबर- 236 सक्रिय मरीज इसे भी पढ़ें -IAS,">https://lagatar.in/hemant-sarkar-is-going-bring-student-credit-card-scheme-children-preparing-for-ias-ips-iit-iim/">IAS,IPS, IIT, IIM की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए हेमंत सरकार लाने जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना! [wpse_comments_template]

Leave a Comment