Search

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, मेडिका से लौटे घर

Ranchi: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और घर लौट आए हैं. कुछ दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक डीजीपी की पत्नी भी संक्रमित हो गई थीं. उन्हें भी इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना कीदूसरी लहर में तमाम तबके के लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. राज्य के दर्जन भर आइएएस अफसर पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कई आइपीएस अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं. इसके अलावा झारखंड पुलिस के करीब 200 से अधिक जवान भी संक्रमित हुए हैं. इसके बावजूद पुलिस के अधिकारी और जवान मुस्तैदी से लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp