Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है. बीते 24 घंटे में राज्य में 5 नये मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि इस दौरान 19 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम में 11 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हो गयी है. वहीं राजधानी रांची में एक्टिव केस 7 हो गया है. (पढ़ें, एलन मस्क का एलान, ट्विटर पर जल्द मिलेगी वॉइस-वीडियो कॉलिंग की सुविधा)
इन जिलों में है इतने सक्रिय मरीज
बोकारो में कोरोना के 1, देवघर में 6, धनबाद में 4, पूर्वी सिंहभूम में 50, गिरिडीह में 10, हजारीबाग में 2, खूंटी में 3, लोहरदगा में 1, रामगढ़ में 2 और रांची में 7 सक्रिय मरीज हैं.
इसे भी पढ़ें : NCLT ने Go First की याचिका स्वीकार की, सीईओ कौशिक खोना ने फैसले को ऐतिहासिक करार दिया
देशभर में कोरोना के 21406 मरीज
देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 21406 है. केरल में सबसे ज्यादा 5961 मरीज हैं. ओडिशा में 3412, महाराष्ट्र में 1567, हरियाणा में 668, दिल्ली में 624, राजस्थान में 844, तमिलनाडु में 869 और छत्तीसगढ़ में 687 संक्रमित मरीज हैं.
इसे भी पढ़ें : इमरान की गिरफ्तारी को SC में चुनौती देगी पीटीआई, बोले कुरैशी- रिहाई की मांग कानूनी रूप से जायज
Leave a Reply