Search

कोरोना : Delhi में संक्रमण की आंधी, Mumbai में हाल बेहाल

New Delhi :  दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. संक्रमण की आंधी के चलते यहां कोरोना मरीजों की संख्या मुंबई से अधिक हो गयी है. वहीं मुंबई में भी हाल बेहाल है. रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हज़ार 751 लोग वायरस की चपेट में आये, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हज़ार 730 तक जा पहुंची. आज आये केस करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले 1 मई को 25 हज़ार 219 मामले सामने आये थे.

दिल्ली में 17 मरीजाें ने दम तोड़ा

दिल्ली में कोरोना का इलाज करवा रहे 17 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हज़ार 160 तक जा पहुंचा है. 16 जून के बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले 16 जून को 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों के दौरान 10 हज़ार 179 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए, जिसके बाद इस बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या अब 14 लाख 63 हज़ार 837 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में 60 हज़ार 733 कोरोना के एक्टिव केस हैं. आज पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना संक्रमण की दर 25.53 हो गयी.

महाराष्ट्र में हुई 12 की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 हज़ार 388 नये मामलों की पुष्टि हुई. इनमें से 19 हज़ार 474 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आये हैं. राज्य में आज 15 हज़ार 351 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 2 लाख 2 हज़ार 259 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं. आज हुई 12 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब 1 लाख 41 हज़ार 639 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से 1216 लोग संक्रमित मिले हैं. इसे भी पढ़ें – अड़की">https://lagatar.in/one-killed-by-beating-with-a-stick-in-arki-three-arrested/">अड़की

में डंडे से पीट कर एक की हत्या, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp