Search

बिहार में कोरोना त्रासदी, 24 घंटे में मिले 15,823 मरीज, पटना में संक्रमण का खतरा अधिक

Patna : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 15853 नये मरीज मिले हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1,05,400 हो गया. वहीं कोरोना से 80 लोगों की मौत हो गयी. मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,560 पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में 11,194 मरीज ने कोरोना को मात दे दी.    

पटना में संक्रमितों की संख्या में इजाफा

पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पटना में शुक्रवार को 2844 नये  मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 786, गया में 1203, मुजफ्फरपुर में 638, समस्तीपुर में 500, वेस्ट चम्पारण में 573 और नालंदा में 881 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं.

शुक्रवार की बैठक में 11 प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को बिहार">https://www.india.gov.in/hi/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9F">बिहार

सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक हुई. मंत्रिमंडल सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की बैठक में कुल 11 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. बिहार सरकार ने कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों के लिए एक अहम फैसला लिया. नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यदि स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों की मौत होती है तो उनके परिजनों के किसी एक सदस्य को विशेष पारिवारिक पेंशन दी जायेगी.

आश्रितों को नौकरी देने वाला बिहार पहला राज्य बना



बिहार सरकार का फैसला बहुत अहम है. यह फैसला ऐतिहासिक है. बिहार सरकार आश्रितों को विशेष पारिवारिक पेंशन देने वाला पहला राज्य बना. साल 2020 में भी सरकार ने कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया था. सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp