Search

कोरोना त्रासदी : सोनिया गांधी की मोदी सरकार से अपील, महामारी से निपटने की राष्ट्रीय नीति तैयार की जाये

कांग्रेस पार्टी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के साथ खड़ी रहेगी, सभी भारतीयों से इस मुश्किल समय में एकजुट रहने की अपील

NewDelhi : देश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को  एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें  सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से अपील की कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर एक राष्ट्रीय नीति पर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की जरूरत है.  

सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी नागरिकों को नि:शुल्क लगाया जाना चाहिए और देश की टीकाकरण मुहिम को गति देने के मकसद से टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए लाइसेंस हासिल करने को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,  मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि देश में कोविड-19 संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार की जाये और इस संबंध में राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाये. ।अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.

 गरीब परिवारों को मदद पहुंचाये केंद्र सरकार

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह हर गरीब परिवार के खाते में छह-छह हजार रुपये पहुंचाये ताकि मौजूदा संकट से निपटने में उन्हें मदद मिल सके. उन्होंने जांच बढ़ाने और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की काला बाजारी रोकने की अपील की. कहा कि कांग्रेस पार्टी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के साथ खड़ी रहेगी और उन्होंने सभी भारतीयों से इस मुश्किल समय में एकजुट रहने की अपील की.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी  आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गयी है. 3,523  लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गयी है.   


https://lagatar.in/it-is-not-easy-to-bridge-the-damage-caused-by-brand-modi-in-india-and-the-world/58128/



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp