Search

निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज शुल्क में संशोधन, जानें अब क्या तय हुआ रेट

Ranchi : झारखंड स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने निजी अस्पतालों में चल रहे कोविड-19 के इलाज की राशि में संशोधन किया है. इस बाबत विभाग के प्रधान सचिव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि राज्य में सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए संशोधित शुल्क तैयार किया गया है. पूर्व में जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब जिलों को तीन श्रेणियों में और NABH एक्रिडेशन के अनुसार हॉस्पिटलों को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जो पूरे राज्य में एक समान होगा.

A श्रेणी में आने वाले जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो
B श्रेणी में आने वाले जिले - हजारीबाग, पलामू, देवघर, सराइकेला, रामगढ़, गिरिडीह
C - श्रेणी में आने वाले जिले चतरा, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम,

वहीं सभी निजी हॉस्पिटल के शुल्क के लिए इन्हें दो वर्गों में बांटा गया है.

NABH accredited
Non - NABH accredited

जानिए, जिलों को तीन केटेगरी में बांट कर इलाज के लिए क्या दर्ज किया गया है निर्धारित

कैटेगरी - A
इस में आने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों मे कोविड इलाज का दर
NABH accredited
1 - आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सहित बेड 8000 रुपये
2 - बिना वेंटिलेटर के ICU - 10000 रुपये
3 - वेंटिलेटर सहित ICU - 12,000
NON - NABH accredited
1 - आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सहित बेड 7500 रुपये
2 - बिना वेंटिलेटर के ICU - 9000 रुपये
3 - वेंटिलेटर सहित ICU - 11,500

कैटेगरी - B
इस में आने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों मे कोविड इलाज का दर

NABH accredited
1 - आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सहित बेड 7000 रुपये
2 - बिना वेंटिलेटर के ICU - 8500 रुपये
3 - वेंटिलेटर सहित ICU - 11,000

NON - NABH accredited

1 - आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सहित बेड 6500 रुपये
2 - बिना वेंटिलेटर के ICU - 8000 रुपये
3 - वेंटिलेटर सहित ICU - 10,500

कैटेगरी - C
इस में आने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों मे कोविड इलाज का दर

NABH accredited
1 - आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सहित बेड 6000 रुपये
2 - बिना वेंटिलेटर के ICU - 8000 रुपये
3 - वेंटिलेटर सहित ICU - 10,500

NON - NABH accredited

1 - आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सहित बेड 5000 रुपये
2 - बिना वेंटिलेटर के ICU - 7500 रुपये
3 - वेंटिलेटर सहित ICU - 9000

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp