बेचैन राज्य का सुख- 32, महाभारत
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पड़ोसी राज्य अलर्ट पर
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पड़ोसी राज्य अलर्ट पर है. कर्नाटक और तमिलनाडु ने सख्त पाबंदी लगायी है. कर्नाीटक सरकार ने केरल से आने वालों के लिए 72 घंटों के भीतर लिये गए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जिनके पास आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं होंगे उन्हे राज्य में दाखिल नहीं होने दिया जायेगा. भले ही उन्होने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज क्यों नहीं ले ली हो. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-2/121682/">सुबहकी न्यूज डायरी।2 अगस्त।जहां दोषी वहीं प्रभार।ओलंपिक में ब्रॉन्ज।पुलिस पर पथराव।जज मौत केस में जांच तेज।।कई खबरें और वीडियो
तमिलनाडु सरकार ने केरल से आने वाले लोगों के लिए नयी गाइडलाइन जारी की
तमिलमाडु सरकार ने केरल से आने वाले लोगों के लिए नयी गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक वैसे लोग राज्य में प्रवेश कर सकते है जिन्होने वैक्सीन की कम-से -कम एक डोज ले लिया हो और उनका आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव हो. पिछले 24 घंटे के भीतर तमिलनाडु में कोरोना के 2 हजार मामले सामने आये है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 20,254 है. इसे भी पढ़ें -आमतौर">https://lagatar.in/the-weather-will-be-clear-there-will-be-light-rain-at-some-places/121580/">आमतौरपर मौसम साफ रहेगा, कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी [wpse_comments_template]
Leave a Comment