Search

CORONA UPDATE: राज्यभर में 103 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, 3287 स्वस्थ भी हुए, 5903 नए मरीज मिले

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5903 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 103 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3287 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 48105 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1991 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार

राजधानी रांची में रविवार को कोरोना के 1494 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 15 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 15457 पर पहुंच गया है. वहीं रविवार को रांची में 43 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6482 पर पहुंच गया है, जबकि इस जिले में 16 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.

कहां मिले कितने संक्रमित

बोकारो में 316, चतरा में 237, देवघर में 244, धनबाद में 326, दुमका में 111, पूर्वी सिंहभूम में 702, गढ़वा में 75, गिरिडीह में 148, गोड्डा में 84, गुमला में 163, हजारीबाग में 341, जामताड़ा में 38, खूंटी में 203, कोडरमा में 425, लातेहार में 86, लोहरदगा में 165, पाकुड़ में 04, पलामू में 138, रामगढ़ में 309, रांची में 1494, साहेबगंज में 51, सरायकेला में 40, सिमडेगा में 69, पश्चिमी सिंहभूम में 134 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 1, चतरा में 1, देवघर में 1, धनबाद में 4, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 16, गिरिडीह में 3, गोड्डा में 1, गुमला में 1, हजारीबाग में 3, जमताड़ में 2, खूंटी में 1, कोडरमा में 7, लातेहार में 4, लोहरदगा में 1, पालामू में 3, रामगढ़ में 05, रांची में 43, सरायकेला में 3, पश्चिमी सिंहभूम में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp