Search

Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नये मामले, 379 मरीजों की गई जान

Lagatar Desk : देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले 2 लाख से ज्यादा मिले है. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. गुरुवार को देश में 2 लाख 47 हजार 417 मामले मिले है. जिसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख हो गयी है. वहीं गुरुवार को 379मरीजों की मौत हो गयी है. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं. इसे भी पढ़ें -  मौर्य">https://lagatar.in/side-effect-of-mauryas-resignation-bjps-marathon-meeting-continues-not-100-in-up-now-40-mlas-tickets-will-be-cut/">मौर्य

के इस्तीफे का Side effect : भाजपा की मैराथन बैठक जारी,  यूपी में 100 नहीं ,अब 40  विधायकों के टिकट कटेंगे!  
https://twitter.com/AHindinews/status/1481471860571521024

महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले है

महाराष्ट्र, दिल्ली,पश्चिम बंगाल, कर्नाटक में सबसे ज्यादा मरीज पाये जा रहे है. 24 घंटे में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले है. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 हो गयी है. इसे भी पढ़ें - बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-14-winner-rubina-dilaik-corona-positive-infected-for-the-second-time-in-eight-months/">बिग

बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक कोरोना पॉजिटिव, आठ महीने में दूसरी बार हुई संक्रमित

दिल्ली में 24 घंटे में 44 मरीजों की मौत हुई है.

वहीं दिल्ली में 27,561 नए कोरोना मरीज मिले है. एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है.वहीं 1 जनवरी से लेकर अबतक कोरोना से 133 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई.  24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. कर्नाटक में कोरोना के 21,390 नये मामले मिले है. सबसे ज्यादा बेंगलुरु में 15,617 कोरोना मरीज पाये गये है. वहीं कर्नाटक में एक्टिव केस 93,009 हैं. 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.बीते 24 घंटे में 1,95,047 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-fir-rti-against-many-people-including-registrar-case-of-not-responding/">हजारीबाग

: रजिस्ट्रार समेत कई लोगों पर होगा FIR, RTI का जवाब नहीं देने का है मामला [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp