Search

CORONA UPDATE : 3205 लोगों ने दी कोरोना को मात, राज्यभर में मिले 5741 नए मरीज, एक्टिव केस 43 हजार के पार

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5741 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 63 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3205 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 43415 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1778 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार

राजधानी रांची में शुक्रवार को कोरोना के 1364 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 14 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 14004 पर पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को रांची में 15 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 810 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5971 पर पहुंच गया है, जबकि इस जिले में 15 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.

कहां मिले कितने संक्रमित

बोकारो में 298, चतरा में 96, देवघर में 120, धनबाद में 262, दुमका में 107, पूर्वी सिंहभूम में 810, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 92, गोड्डा में 102, गुमला में 174, हजारीबाग में 320, जामताड़ा में 296, खूंटी में 76, कोडरमा में 228, लातेहार में 74, लोहरदगा में 200, पाकुड़ में 16, पलामू में 250, रामगढ़ में 448, रांची में 1364, साहेबगंज में 118, सरायकेला में 95, सिमडेगा में 76, पश्चिमी सिंहभूम में 119 मरीज मिले हैं.

दुमका में 108 कोविड संक्रमण से हुए मुक्त

उपराजधानी दुमका में शुक्रवार को 107 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. हालांकि 108 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गये. सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को दुमका सदर के 76 व्यक्ति, जरमुण्डी के 18 और गोपीकांदर के 12 लोग समेत 108 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अबतक जिले में 2,934 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से 2,040 ठीक हो चुके हैं. जबकि जिले के 867 लोग अभी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. और कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर होम आईसोलेशन के तहत इलाजरत हैं. शुक्रवार को जिले में 1161 लोगों का कोविड-19 सैम्पल लेकर लैब भेजा गया है.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 2, चतरा में 1, देवघर में 1, धनबाद में 1, पूर्वी सिंहभूम में 15, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 2, गुमला 1, हजारीबाग में 1, जमताड़ में 3, खूंटी में 1, कोडरमा में 7, लातेहार में 1, पालामू में 1, रामगढ़ में 1, रांची में 15, साहेबगंज में 2, सरायकेला में 1, सिमडेगा में 3, पश्चिमी सिंहभूम में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp