Search

CORONA UPDATE: 4859 संक्रमित हुए स्वस्थ, 2925 नए मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर 31 हजार पर

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2925 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 62 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4859 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 31528 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 4601 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 6 हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से मंगलवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 289 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 330 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6711 है. वहीं रांची में 20 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 784 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3248 पर पहुंच गया है, जबकि यहां 17 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 948 है.

किन जिलों में मिले कितने संक्रमित

बोकारो में 198, चतरा में 48, देवघर में 37, धनबाद में 241, दुमका में 09, पूर्वी सिंहभूम में 784, गढ़वा में 61, गिरिडीह में 58, गोड्डा में 33, गुमला में 94, हजारीबाग में 170, जामताड़ा में 29, खूंटी में 71, कोडरमा में 96, लातेहार में 78, लोहरदगा में 71, पाकुड़ में 07, पलामू में 102, रामगढ़ में 104, रांची में 289, साहेबगंज में 37, सरायकेला में 44, सिमडेगा में 70, पश्चिमी सिंहभूम में 194 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 06, देवघर में 01, पूर्वी सिंहभूम में 17, गढ़वा में 03, हजारीबाग में 01, जामताड़ा में 02, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 01, पालामू में 02, रामगढ़ में 01, रांची में 20, सिमडेगा में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 01, कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp