Search

CORONA UPDATE : 6020 नए मरीज मिले, ठीक हुए 4247, एक्टिव केस 51 हजार के पार

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6020 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 131 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4247 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 51252 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 2246 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 हजार के पार

राजधानी रांची में आज कोरोना के 1574 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 16999 पर पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को रांची में 61 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6410 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 14 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है, जबकि कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 706 है.

किस जिले में कितने संक्रमित

बोकारो में 275, चतरा में 43, देवघर में 119, धनबाद में 221, दुमका में 177, पूर्वी सिंहभूम में 992, गढ़वा में 63, गिरिडीह में 108, गोड्डा में 80, गुमला में 126, हजारीबाग में 584, जामताड़ा में 266, खूंटी में 68, कोडरमा में 188, लातेहार में 145, लोहरदगा में 163, पाकुड़ में 12, पलामू में 126, रामगढ़ में 301, रांची में 1574, साहेबगंज में 63, सरायकेला में 92, सिमडेगा में 79, पश्चिमी सिंहभूम में 155 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 03, देवघर में 03, धनबाद में 03, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 14, गिरिडीह में 5, गोड्डा में 1, गुमला में 01, हजारीबाग में 06, जामताड़ा में 4, खूंटी में 5, कोडरमा में 03, लातेहार में 02, लोहरदगा में 01, पालामू में 02, रामगढ़ में 09, रांची में 61, सरायकेला में 02, सिमडेगा में 02, पश्चिमी सिंहभूम में 03 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp