Search

Corona Update: 24 घंटे में मिले 6323 नये मरीज, 4770 हुए रिकवर, एक्टिव केस 58 पार

Ranchi : झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 6323 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के विभिन्न जिले के 159 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 4770 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 58437 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 2829 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार

वहीं राजधानी रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रांची में शनिवार को कोरोना के 1377 नए मरीज मिले हैं. आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 20042 पर पहुंच गया है. वहीं सिर्फ रांची में शनिवार को 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.
जबकि दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां शनिवार को कोरोना के 974 नए मामले सामने आये. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6059 हो गयी है. जबकि इस जिले में 38 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1242 है.

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 325, चतरा में 471, देवघर में 217, धनबाद में 234, दुमका में 55, पूर्वी सिंहभूम में 974, गढ़वा में 90, गिरिडीह में 170, गोड्डा में 113, गुमला में 186, हजारीबाग में 390, जामताड़ा में 127, खूंटी में 87, कोडरमा में 250, लातेहार में 204, लोहरदगा में 143, पाकुड़ में 15, पलामू में 95, रामगढ़ में 283, रांची में 1377, साहेबगंज में 44, सरायकेला में 96, सिमडेगा में 114, पश्चिमी सिंहभूम में 263 संक्रमित मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 04, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 12, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 38, गढ़वा में 06, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 06, हजारीबाग में 03, जामताड़ा में 04, खूंटी में 03, कोडरमा में 05, लातेहार में 01, लोहरदगा में 02, पालामू में 03, रामगढ़ में 07, रांची में 45, साहेबगंज में 01, सरायकेला में 04, सिमडेगा में 02, पश्चिमी सिंहभूम में 04 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp