Search

कोरोना अपडेट जमशेदपुर: गांव में शून्य, शहर के पांच थाना क्षेत्रों में मिले 12 पॉजिटिव

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण दम तोड़ रहा है. रविवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला. जबकि शहर के पांच थाना क्षेत्रों 12 लोग संक्रमित मिले. जिसमें बिष्टुपुर में चार,  टेल्को एवं मानगो में तीन-तीन, सिदगोड़ा एवं साकची में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. रविवार को 3864 सैंपल की जांच की गई. हालांकि 2754 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 2509, ट्रूनेट के 33 तथा आरटीपीसीआर के 212 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-riding-miscreants-snatched-mangalsutra-from-the-neck-of-cloth-merchants-wife-in-baradwari/">जमशेदपुर:

बाराद्वारी में बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी की पत्नी के गले से छीना मंगलसूत्र

41 मरीजों को अस्पतालों से मिली छुट्टी

रविवार को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 41 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इतनी ही संख्या में शनिवार को भी मरीज ठीक हुए थे. संक्रमितों की संख्या घटने से एक्टिव केस घटकर 122 पहुंच गया. जिससे जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 98.22 प्रतिशत पहुंच गया. रविवार को दूसरे जिले का कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-taunting-mother-in-laws-daughter-in-law-is-also-domestic-violence-kk-sinha/">जमशेदपुर:

सास का बहू को ताना मारना भी घरेलू हिंसा- केके सिन्हा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp