Search

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मियों को सबसे पहले लगेगा टीका

Ranchi/Dhanbad : विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के लिए दिन-रात तैयारी चल रही है. कोविड को मात देने के लिए देश के करीब तीन लाख हेल्थ केयर वर्कर को सबसे पहले वैक्सीन लगायी जायेगी. वहीं राजधानी रांची के सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान रांची के उपायुक्त छवि रंजन, एसडीएम समीरा एस, एडीएम लोकेश मिश्रा, सिटी एसपी सौरभ और रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद मौजूद रहे. रांची के सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह साढ़े 10 बजे करेंगे. वैक्सीनेशन के पहले दिन स्वास्थ विभाग में कार्यरत सफाई कर्मी को वैक्सीन दिया जाएगा. पहले दिन कुल 100 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - अपराध">https://lagatar.in/if-they-commit-crime-they-will-break-their-arms-and-legs-so-will-they-garland-them-dgp/18140/">अपराध

करने वालों के हाथ-पैर नहीं तोड़ेंगे तो क्या उन्हें माला पहनाएंगे – DGP

वैक्सीनेशन के लिए चयनित 100 लोगों की सूची तैयार

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि वैक्सीनेशन के पहले दिन 100 लोगों के नामों की सूची तैयार कर ली गयी है. सूची के आधार पर वैक्सीन दिया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वैक्सीनेशन लेने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है. उन्हें एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन स्थल की जानकारी के साथ समय भी बता दिया गया है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों का लाभुक सूची से नाम का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को वेटिंग रूम में बैठाया जाएगा. वैक्सीनेशन रूम में पहुंचने के बाद वेरीफायर आईडी कार्ड से लाभुक का नाम का मिलान करेंगे. इसके बाद वैक्सीन दिया जाएगा. आधे घंटे के लिए वैक्सीन लेने वालों को ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा. वैक्सीन लेने वालों को यदि किसी तरह की समस्या होती है, तो उनका AEFI सेंटर में इलाज किया जाएगा.

टू वे कम्युनिकेशन के लिए लगाये गये हैं बड़े एलइडी स्क्रीन

सिविल सर्जन रांची डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने कहा कि पीएम से संपर्क करने के लिए सदर अस्पताल में दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाये गये हैं. यदि प्रधानमंत्री वैक्सीन लेने वाले किसी व्यक्ति से बातचीत करना चाहते हैं, तो वो उनसे बात भी कर सकते हैं.

धनबाद में भी पूरी हो गयी है तैयारी

विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का आगाज धनबाद में भी 16 जनवरी को होगा.यहां के 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. धनबाद में टीकाकरण के लिए 16000 हेल्थ वर्कर का रजिस्ट्रेशन हुआ. [caption id="attachment_18175" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/dc_dhanbad.jpg"

alt="कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मियों को सबसे पहले लगेगा टीका" width="600" height="400" /> वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते अधिकारी[/caption] जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया की जानकारी उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदाप्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे इसकी लॉन्चिंग करेंगे. उसके बाद जिले के टुंडी एवं तोपचांची के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 लोगों को टीके का लाभ मिलेगा. सफाई कर्मचारी को सम्मान देने के उद्देश्य से जिले का प्रथम टीका सफाई कर्मी को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा टीकाकरण बिल्कुल निशुल्क है. इसके लिए लाभुक से कोई राशि नहीं ली जाएगी. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य को टीका लगाया जाएगा.उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभुकों का चयन कोविड पोर्टल द्वारा किया गया है. सभी 200 लाभुकों को कंट्रोल रूम से फोन करके इसकी जानकारी दी जाएगी. लाभुकों को टीकाकरण से संबंधित एसएमएस उनके मोबाइल पर भी प्राप्त होगा. इसे भी पढें - फिटबिट">https://lagatar.in/google-acquired-fitbit-company-the-deal-was-completed-for-2-1-billion/18127/">फिटबिट

कंपनी का गूगल ने किया अधिग्रहण, 2.1 अरब डॉलर में पूरा हुआ सौदा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp