Search

छठ घाटों के आसपास होगी कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था, 15 नवंबर को लगेगा मेगा कैंप

Ranchi : डीसी छवि रंजन ने सोमवार को ऑनलाइन कोविड टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन, वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, ऑक्सीजन सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की गयी. कहा गया कि पर्व-त्योहारों को लेकर कोरोना वैक्सीनेशन में थोड़ी कमी आई है. बल्कि इसी समय लोगों को और सतर्क रहने की जरुरत है. उपायुक्त ने त्योहार के समय संक्रमण फैलने से रोकने और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए छठ घाटों के आस-पास कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. डीसी ने आगामी छठ पर्व के मद्देनजर सभी बीडीओ को 10 और 11 नवम्बर को वैक्सीनेशन की विशेष टीम गठित कर लोगों का वैक्सीनेशन कराने को कहा है. वहीं 15 नवम्बर को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का भी निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/ml-workers-meeting-in-giridih-emphasis-will-be-on-public-issues/">गिरिडीह

में माले कार्यकर्ताओं की बैठक, जन मुद्दों पर रहेगा जोर

टोला-मोहल्ला में जाकर किया जाएगा टीकाकरण

वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए डीसी ने छोटे-छोटे टोले-मोहल्लों में जाकर लोगों को टीका लगवाने का निर्देश दिया. इसी प्रकार अब स्मॉल पॉकेट्स को आईडेंटीफाई कर वैक्सीनशन का कार्य करने का निर्देश दिया. इसमें एएनएम, सहिया आदि के सहयोग से एक दिन पहले ही संबंधित टोले-मोहल्ले में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने लोगों को उस जगह इकट्ठ्ठा कर मोबाइल वैक्सीनेशन की टीम के जरिए उनका वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-Dhanbad">https://lagatar.in/dhanbad-corona-cases-started-increasing-again-8-positives-found-on-a-single-day/">Dhanbad

: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक ही दिन मिले 8 पॉजिटिव

माइक्रोप्लानिंग कर वैक्सीनेशन कराए बीडीओ – डीसी

डीसी ने बेड़ो, तमाड़, कांके सहित अन्य प्रखण्डों के बीडीओ को माइक्रोप्लानिंग कर वैक्सीनेशन का कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सबसे पहले गांवों की मैपिंग करने को कहा है. जिसके बाद जितने भी लोग छूटे हुए हैं उनको आईडेंटिफाई करते हुए हर गांव को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को कहा है. इसे भी पढ़ें-जहरीली">https://lagatar.in/nitish-government-strict-on-death-due-to-poisonous-liquor-high-level-meeting-called-on-16/">जहरीली

शराब से मौत पर नीतीश सरकार रेस, 16 को बुलायी हाईलेवल बैठक

नामकुम, बुढ़मू और हेहल सीओ को किया गया शो कॉज 

टेस्टिंग कार्य की समीक्षा के दौरान एसडीएम दुपक दुबे ने बताया कि फिलहाल जिले में 100 टेस्टिंग टीम कार्यरत है. जरुरत पड़ने पर टीम बढ़ाई जा सकती है. टेस्टिंग में धीमी प्रगति और जांच स्थल पर अनुपस्थित रहने पर सीओ नामकुम, सीओ बुढ़मू और सीओ हेहल को शो कॉज किया गया. वहीं इस संबंध में डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर कोई भी सीओ लॉ एंड आर्डर से जुड़े किसी काम के कारण टेस्टिंग कैम्प में नहीं जा पाते हैं तो वे इसकी जानकारी एसडीएम को दे. ताकि वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके. इसे भी पढ़ें-जायडस">https://lagatar.in/price-of-zydus-cadila-corona-vaccine-fixed-one-dose-will-cost-rs-265/">जायडस

कैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत तय, एक डोज की कीमत 265 रुपये होगी

कोरोना पॉजेटिव मरीज आइसोलेशन में ही रहेंगे – डीसी

कैंन्टैक्ट ट्रेसिंग को लेकर डीसी ने निर्देश दिया है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है, उन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के रिकॉर्ड के आधार पर कार्य करे. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य गंभीरता से करे. साथ ही उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर्स को सख्त निर्देश दिया कि सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को इंस्टिट्यूशनल आइसोलेशन में ही रखें. ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp