Ranchi: धनबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 हजार कोरोना टीके के फर्जीवाड़े पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में टीकाकरण में कुव्यवस्था का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले वैक्सीन बर्बादी में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है. राष्ट्रीय औसत 6.3 फीसदी तो झारखंड में वैक्सीन की बर्बादी का प्रतिशत 37.3 था. यह केवल वैक्सीन की बर्बादी नहीं बल्कि झारखंड की आम जनता की जान से खिलवाड़ करने जैसा है. कोरोना टीके का यह फर्जीवाड़ा और उसकी बर्बादी एक अक्षम्य सामाजिक अपराध भी है. कितनी शर्मनाक बात है कि हेराफेरी के लिए स्पेशल केंद्र तक खोला गया. खपत दिखाने के लिए मृत लोगों को लाभुक बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति से नहीं होगा. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-
रिम्स">https://lagatar.in/omicron-strain-detection-omisure-test-kit-will-soon-arrive-in-rims/">रिम्स
में जल्द पहुंचेगी ओमिक्रोन स्ट्रेन का पता लगाने वाली ओमिश्योर टेस्ट किट कोरोना काल में राज्य सरकार का चिकित्सा प्रबंधन फेल रहा
दीपक प्रकाश ने कहा कि पूरे कोरोना काल में हेमंत सरकार का चिकित्सा प्रबंधन फेल साबित रहा है. लोग ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लिए तरसते रहे. रेमडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के कारण मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था. केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर भेजे, लेकिन सरकार उसका उपयोग नहीं कर सकी. इस सरकार ने मरीजों की सुध लेने की बजाय अपना अधिकांश: ऊर्जा केन्द्र सरकार को कोसने में खपत की. जो सरकार ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर, दवा और वैक्सीनेशन प्रबंधन के बजाये कफन बांटने की तैयारी कर रखी हो उस सरकार से कोई उम्मीद करनी भी बेमानी है.
केवल कुछ पाबंदियों से नहीं होगा समाधान
दीपक प्रकाश ने कहा कि आपदा प्रबंधन द्वारा केवल कुछ पाबंदियों से कोरोना का समाधान नहीं होगा, बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा. डेढ़ वर्षों से जीनोम सिक्वेंसिंग जांच मशीन पर अलग-अलग बयान देनेवाले सरकार के मंत्री ने फ्री टीका देने की घोषणा की, वह भी झूठा साबित हुआ. इसे भी पढ़ें-
राज्य">https://lagatar.in/bjp-is-collecting-data-against-the-state-government-now-there-will-be-attacks-on-figures-not-just-by-words/">राज्य
सरकार के खिलाफ आंकड़े जुटा रही बीजेपी, अब सिर्फ बातों से नहीं आंकड़ों से होंगे हमले कोरोना टीकाकरण में मोदी सरकार ने दुनिया में मनवाया अपना लोहा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 16 जनवरी को देश में कोरोना टीकाकरण शुरू होने का एक साल पूरा हो गया. अब तक देश में करीब 163 करोड़ से अधिक टीकाकरण होना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. आज पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की तारीफ हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का डंका बज रहा है. पूर्व की सरकार में टीकों को भारत में आने में वर्षों लग जाते थे, जबकि मोदी सरकार में साहसिक प्रयास से रिकॉर्ड समय में कोरोना का टीका बनाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment