सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट हुआ
पैट्रिक फरहार्ट दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों के संपर्क में रहे हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट हुआ है. अगर टेस्ट में कोई और संक्रमित पाया जाता है तो उसे भी आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, ज्यादा खिलाड़ियों के संक्रमित होने की स्थिति में मैच को टाला जा सकता है. पिछले साल भी बायो-बबल में कोरोना की एंट्री होने के बाद कई मामले सामने आए थे. उसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था. बाद में दूसरे चरण का आयोजन यूएई में किया गया था.टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में उसे जीत और दो में हार मिली है. दिल्ली ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. उसके बाद गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार मिली थी. दिल्ली ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था. अंक तालिका में ऋषभ पंत की टीम चार मैचों में चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. इसे भी पढ़ें – उल्मा">https://lagatar.in/after-ulma-muslim-organizations-came-forward-will-campaign-for-dowry-free-marriage/">उल्माके बाद मुस्लिम संस्थाएं आईं आगे, दहेज मुक्त शादी के लिए चलाएंगी मुहिम [wpse_comments_template]

Leave a Comment