Search

15 गुना ज्यादा खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट "एपी स्ट्रेन"

Lagatar Desk : कोरोना के नये वैरिएंट की खोज की गई है. यह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में पाया गया है. इसका नाम एपी स्ट्रेन रखा गया है, जो B1.617 और B1.618 वैरिएंट से भी ज्यादा ताकतवर और खतरनाक है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह वैरिएंट 15 गुना ज्यादा संक्रामक है. इस वायरस के चलते लोग सिर्फ तीन से चार दिनों में ही बीमार हो रहे हैं

कोरोना के नए स्ट्रेन की आक्रामकता से सभी परेशान हैं. हालांकि अभी तक देशभर में डबल म्यूटेंट वायरस ही चिह्नित हुआ है, जो यूके और साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन हैं. वहीं अब आंध्र प्रदेश में मिले नए एपी स्ट्रेन को वैज्ञानिक भाषा में N440K वैरिएंट कहा जा रहा है. सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट की खोज की है.

सैंपल लैब में भेजे गए हैं

एपी स्ट्रेन वैरिएंट के बारे में विशाखापट्नम के डीसी वी. विनय चंद ने बताया कि CCMB में कई वैरिएंट्स की जांच की जा रही है. कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक है इसकी जानकारी वैज्ञानिक ही देंगे. हालांकि नया स्ट्रेन मिला है और उसके सैंपल लैब में भेजे गए हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार इस स्ट्रेन का फैलाव बहुत हो रहा है और इसकी चपेट में काफी लोग आ रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp