बेचैन राज्य का सुख- 32, महाभारत
गणित के मॉडल के आधार पर की भविष्यवाणी
ब्लूमबर्ग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर की ताजा भविष्यवाणी शोध में लगे एक्सपर्ट्स ने गणित के मॉडल के आधार पर की है. शोधकर्ताओं में आईआईटी हैदराबाद, कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर के अलावा मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे. यहां बता दें कि दूसरी लहर को लेकर भी इनका अंदेशा बिल्कुल सही निकला था. शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना को विकराल होने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन की स्पीड को बढ़ाना होगा. बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना की 17,06,598 वैक्सीन लगायी गयी, जिसके बाद वैक्सीनेशन का टोटल आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है.तीसरी लहर वैसी घातक नहीं होगी – एक्सपर्ट्स
आयी रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं का ये मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर वैसी घातक नहीं होगी, जितनी दूसरी लहर में थी. साथ ही कहना है कि फिर भी सभी को सावधानी से ही रहना होगा. शोधकर्ताओं का कहना है कि तीसरी लहर में हर दिन एक-एक लाख नये केस देखने को मिल सकते हैं. यदि हालात ज्यादा बिगड़े तो संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख तक भी जा सकता है. हालांकि शोधकर्ताओं का ये भी मानना है कि तीसरी लहर में केस बढ़ना महाराष्ट्र और केरल की स्थिती पर भी निर्भर करेगा. वहीं जब कोरोना की दूसरी लहर देश में आयी थी तो हर दिन 4 लाख केस मिल रहे थे. लेकिन वो मई के शुरूआत में कम होने लगे.सोमवार को मिले 40 हजार से ज्यादा केस
इस समय भारत के साथ ही अन्य देशों में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से केस बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 40,134 नए मामले सामने ये हैं. 36,946 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. भारत में अबतक कुल 3,16,95,958 मामले सामने आए. जिसमें 4,13,718 केस एक्टिव हैं. जबकि 3,08,57,467 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देश में अब तक 4,24,773 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. वहीं केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 5 दिनों से 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केरल में कोरोना से पिछले 24 घंटे के भीतर 56 लोगों की मौत हुई है. केरल में कुल संक्रिय मामलों की संख्या 1,67,379 है. इसे भी पढ़ें –Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-indian-womens-hockey-team-created-history-by-defeating-australia-to-reach-semi-finals-for-the-first-time/121780/">TokyoOlympic : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची [wpse_comments_template]
Leave a Comment