Search

निगम की कार्रवाई: बिरसा मुंडा बस स्टैंड से हटायी गयी अवैध दुकानें

Ranchi : रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने आज भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटाया. कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से सामान जब्त किया गया.नगर निगम की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को सख्त निर्देश दिया कि भविष्य में बस स्टैंड परिसर में किसी प्रकार की अवैध दुकान न लगाई जाए और अतिक्रमण से बचा जाए. टीम ने चेतावनी दी कि आगे से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम रांची शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है, ताकि शहर को सुगम, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके.

 

Follow us on WhatsApp