Ranchi: रांची नगर निगम लगातार शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चला रहा है. आज तीन अहम कार्रवाइयां की गईं.
सबसे पहले, अवैध होर्डिंग्स पर निगम की बाजार शाखा ने बड़ी कार्रवाई की. शतरंजी बाजार से तुपुदाना चौक और मोरहाबादी इलाके में जांच के दौरान 8 अवैध होर्डिंग्स को काटकर हटा दिया गया. निगम का कहना है कि यह अभियान रोज चलेगा और शहर में किसी भी अवैध विज्ञापन पट्ट या होर्डिंग्स को बख्शा नहीं जाएगा.
दूसरी ओर आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए नसबंदी और टीकाकरण अभियान वार्ड नंबर 19 और 33 में चलाया गया. निगम टीम ने कुत्तों को पकड़कर उनका इलाज और रेबीज से बचाव का टीका लगाया.
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा, ताकि कुत्तों की संख्या नियंत्रित रहे और नागरिक सुरक्षित माहौल पा सकें. लोग अपने क्षेत्र की जानकारी निगम के टोल-फ्री नंबर 18005701235 पर दे सकते हैं.
तीसरी बड़ी पहल के तहत, “सफ़ाई तो होकर रहेगी 4.0” अभियान के अंतर्गत पूजा पंडालों और उनसे जुड़े रास्तों पर सफाई की गई. इसमें झाड़ू लगाना, कूड़ा उठाना, नालियों और तालाबों की सफाई जैसे काम किए गए, ताकि आने वाले त्योहारों में शहर साफ-सुथरा रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment