Ranchi : रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया. कार्रवाई के तहत सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स, बोर्ड्स और अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जेसीबी मशीन से हटाया गया.नगर निगम टीम ने पहले इलाके का निरीक्षण किया, फिर बिना देरी किए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
इस दौरान अवैध तरीके से लगाए गए टीन शेड, बैनर और दुकानों के आगे फैले सामान को भी हटाया गया.कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था ना हो. हालांकि कुछ दुकानदारों ने नाराज़गी जताई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा.