Search

रांची समेत कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

Ranchi :  राजधानी रांची समेत कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से तीन घंटों के भीतर रांची, बोकारो, लातेहार, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. 

Uploaded Image

 

सतर्क और सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधान रहने की अपील है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. विशेष रूप से किसानों को चेतावनी दी गई है कि वे इस दौरान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp