Search

G+8 बिल्डिंग पर चला निगम का हथौड़ा, निर्माण कार्य पर लगाया ताला

Ranchi: रांची नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कांके रोड स्थित लाइन टैंक के पास बन रही G+8 मंजिला बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.
दरअसल 28 जून को इस बिल्डिंग से जुड़ी एक शिकायत मिली थी कि निर्माण कार्य बिना जरूरी अनुमति के हो रहा है. जांच में कई खामियां पाई गईं.


जो निम्न हैं - 


बिना रीवैलिडेशन कराए निर्माण हो रहा था
पर्यावरणीय सर्टिफिकेट की वैधता 14 फरवरी 2025 तक ही थी
पुराने भवन को बिना गिराए ही नया निर्माण शुरू कर दिया गया
सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर सड़क किनारे निर्माण हो रहा था

इसके अलावा नोटिस देने के बाद भी बिल्डिंग मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद निगम ने कार्य रोकते हुए इमारत को सील कर दिया. नगर निगम ने साफ किया है कि झारखंड बिल्डिंग उपविधि 2016 के तहत बिना अनुमति के निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp