Hazaribagh: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तीन दिवसीय सातवां राज्य स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को हजारीबाग में शुरू हो गया. इसमें मुख्य अतिथि एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भी शामिल हुए. सातवें सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सांसद नागेंद्र कुमार और मंच संचालन महेंद्र पाठक ने किया. कार्यक्रम के पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता हजारीबाग शहर के मुख्य मार्ग, झंडा चौक, ग्वाल टोली चौक, बंशीलाल चौक और आनंदा चौक सहित अन्य चौक-चौराहों से होते हुए हाथ में लाल झंडा लेकर रैली में शामिल हुए.
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आज केंद्र सरकार भाजपा के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार फैला रही है, जिसका शिकार भारत की आम जनता हो रही है. भारत में आज महंगाई चरम सीमा पर है, जिस पर लगाम लगाने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार कोई पहल नहीं कर रही है, बल्कि अपनी पार्टी के खाते में शाही शासन की तरह ब्याज वसूल कर चंदा इकट्ठा कर रही है, ताकि वर्ष 2024 में भाजपा चुनाव लड़ेगी. कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भी आज रोजगार जैसे मुद्दों पर पहल नहीं कर रहे हैं, जिससे झारखंड राज्य में तमाम क्रशर, खदान सहित अन्य तरह के व्यावसायिक धंधे बंद हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र में भाजपा की मोदी सरकार ने रोजगार के मुद्दे पर आम अवाम को ठगने का कार्य किया और राज्य में मुख्यमंत्री भी रोजगार के नाम पर लगातार ठगी कर रहे हैं. राज्य में बड़े पैमाने पर खनिज संपदा पायी जाती है, जिसके खनन से लोगों का और राज्य से देश तक की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. लेकिन कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में इसकी सत्ता कायम होती है, जिससे किसी को इको सेंसेटिव जोन और किसी को फ्री जोन में रखकर माइनिंग का कार्य दिया जाता है. इससे आम जनता और छोटे तबके के व्यापारी नीचे दब जाते हैं कर्ज तले दब जाते हैं.
इसे भी पढ़ें– पर्यावरण">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-the-conference-of-environment-ministers-urban-naxals-kept-the-sardar-sarovar-dam-on-the-narmada-river-for-years/">पर्यावरण
मंत्रियों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, शहरी नक्सलियों ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध को वर्षों तक रोके रखा
मंत्रियों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, शहरी नक्सलियों ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध को वर्षों तक रोके रखा
एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य में खनिज संपदा जिसका लाभ पूंजीपति ले रहे हैं और मजदूरों को बंधुआ मजदूर बना कर छोड़ दिया गया है. उन्हें न ही नौकरी दी जाती है और न ही रोजगार से जोड़ने की कवायद की जाती है, बल्कि उनके पैसों की लूट की जाती है. उनके हक और अधिकार की लूट की जाती है, जिससे आज झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य गिना जाता है. जबकि खनिज संपदा मामले में अव्वल नंबर पर पूरे देश में जाना जाता है, जिसकी खनिज संपदा की लूट राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और उनके शीर्ष नेता कर रहे हैं. मौके पर महेंद्र पाठक, अजय सिंह निजाम अंसारी, चांद खान, महेंद्र राम और खतियानी परिवार के मो. हकीम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– बिहार">https://lagatar.in/cbi-arrested-nhai-patna-cgm-for-taking-5-lakh-bribe/">बिहार: एनएचएआई पटना सीजीएम को 5 लाख रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment