Vinit Abha Upadhyay/Saurav Singh
Palamu : पलामू के पड़वा अंचल में संचालित फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड पर बिना रैयतों से भूमि की रजिस्ट्री कराए खनन करने के गंभीर आरोप लगे हैं और इन आरोपों की पुष्टि पंडवा अंचल के अंचल अधिकारी (सीओ) ने भी की है.
पंडवा अंचल के अंचल अधिकारी ने अपनी एक रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड ने ना सिर्फ करीब 14 एकड़ से ज्यादा भूमि पर कोयले का अवैध खनन किया, बल्कि खनन किए गए कोयले का अवैध ढंग से भंडारण भी किया.
दरअसल फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड पलामू जिले के पंडवा अंचल इलाके में खनन का कार्य कर रही है. फेयर माइंस को 280 एकड़ से ज्यादा भूमि पर माइनिंग की अनुमति मिली है.
लेकिन इस बीच कंपनी द्वारा किए गए खनन कार्य की जांच अंचल अधिकारी ने की तो यह बात सामने आई है कि ग्राम पंडवा के खाता संख्या 323 का प्लॉट संख्या 1079 और खाता संख्या 468 का प्लॉट संख्या 2601, 4937 ,4938 , 2821 और 2814 में अवैध खनन और कोयले का स्टोरेज किया गया है. जो पूरी तरह से अवैध है.
ग्रामीणों और प्रभावित रैयतों के मुताबिक, कंपनी ने सरकारी स्वीकृति के बिना लगातार कई महीनों से अवैध तरीके से माइनिंग गतिविधियां जारी रखी हैं. इस तरह के खुलेआम अवैध गतिविधियां स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली और मॉनिटरिंग पर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment