Ranchi : लालपुर स्थित कॉसमॉस यूथ क्लब में बड़े ही उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान 2025” के तहत विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
शुक्रवार की सुबह 10 बजे संस्था के संस्थापक एवं संरक्षक देवाशीष रॉय ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. झंडा फहराने के समय संस्था के अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती, पदाधिकारीगण, क्लब सदस्य, सभी सदस्य, बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
सभी ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया. इस दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा गया. सभी में राष्ट्रप्रेम की नई ऊर्जा भर गई. झंडोतोलन के बाद उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं.
देवाशीष रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें देश की गरिमा बनाए रखने, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment