Ranchi : समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
यह शिविर निरामया हॉस्पिटल, रांची के सौजन्य से 14 सितंबर 2025, रविवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा. कार्यक्रम स्थल संस्था का परिसर है, जो पारिजात धर्मशाला के पास, देबुका नर्सिंग होम गली, सर्कुलर रोड, लालपुर, रांची में स्थित है.
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता कुमारी और सामान्य रोग चिकित्सक डॉ अखिलेश प्रसाद मरीजों की जांच और परामर्श देंगे. गंभीर नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पताल में नि:शुल्क सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इच्छुक लोग अपना नाम पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर 9905503997 पर संपर्क कर सकते हैं और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
Leave a Comment